उत्तराखंड से उठी आवाज, सुनो दिल्ली और देहरादून- हमें चाहिए भू कानून…..

Spread the love

सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर निकली महारैली
उत्तराखंड बने भले ही 24 साल हो गए हैं लेकिन यहां के वाशिंदों को अभी अभी तक वो अधिकार नही मिले हैं जिसके लिए लंबे समय तक आंदोलन चला, अब उत्तराखंड के लोगो ने सशक्त भू कानून को लेकर कमर कस ली है
वी ओ, आज ऋषिकेश के आई डी पी एल के मैदान में सशक्त भू कानून की मांग को लेकर भीड़ जुटनी शुरू हो गई ,और देखते ही देखते जनसैलाब उमड़ पड़ा, महारैली में युवा ,बुजुर्ग और मातृशक्ति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,

मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से कल ऋषिकेश में स्वाभिमान महारैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एकत्रित हुए। इस दाैरान सरकार से मूल निवास, भू-कानून की मांग की। साथ ही प्रदेश में बढ़ते नशे के अपराध को दूर करने की भी मांग की।

महारैली आईडीपीएल से त्रिवेणीघाट तक निकाली गई। समिति संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि समिति लंबे समय से प्रदेश में सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग कर रही है। सशक्त भू-कानून नहीं होने से उत्तराखंड की शांत वादियां अपराध का अड्डा बन गई हैं
प्रदेश में ड्रग्स माफिया, भू-माफिया, खनन माफिया गोरखधंधे कर रहे हैं। इसलिए उत्तराखंड में भी हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू करने की जरूरत है।कहा कि उत्तराखंड की जनता जल्द ही नहीं जागी तो भविष्य में प्रदेश दयनीय स्थिति में पहुंच सकता है। इसके लिए हम सबको मिलकर आवाज उठानी होगी।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678