कुमाऊं ब्रेकिंग
चंपावत जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर
– भूस्खलन होने से चार आवासीय मकान हुए जमीजोद
चंपावत जिले के पाटी विकासखंड के ग्राम ढोरज में माधवी देवी पत्नी पीतांबर भट्ट गौशाला में दबने से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। राजस्व विभाग की टीम मौके को रवाना हो गई है। इधर जिले के लोहाघाट रौसाल क्षेत्र के माटीयानी में 2 मकानों में स्लाइड आने से 4 व्यक्ति के दबने की सूचना प्राप्त हो रही है। प्रशासन द्वारा जिनमें 3 को सकुशल निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चे बताए जा रहे हैं,एक महिला की खोजबीन जारी। उप जिलाधिकारी व राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। इधर बारिश से जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित दर्जनों ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं। दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश से करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान। अभी तक मकान ढहने से पांच व्यक्तियों के दबने की सूचना प्राप्त हो रही है। जिसमें से एक महिला की मौत हो हो गई है जबकि अन्य की खोजबीन की जा रहीं है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं। लगातार हो रही वर्षा से पट्टी क्षेत्र चोड़ापिता में, ग्राम भींगरारा में ऐरी मन्दिर के पास लैंड स्लाइड हुआ है। जिसमें एक दो मंजिला मकान जमीजोद हो गया है। किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। निगरानी जारी है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक