खुशखबरी -: उत्तराखंड पुलिस में निकली 2000 कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए खास मौका…. एक क्लिक में देंखे पूरी खबर

Spread the love

खुशखबरी, उत्तराखंड पुलिस में निकली 2000 कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास के लिए मौका
Uttarakhand Police Constable Bharti 2024 : उत्तराखंड सरकार ने दीपावली के मौके पर युवाओं को खुशखबरी दी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
Uttarakhand Police Constable Bharti 2024 : दीपावली के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को पुलिस विभाग में भर्ती की खुशखबरी दी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस और पीएसी में पुरुषों के लिए दो हजार पदों पर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ग्रुप सी के तहत पुलिस विभाग में 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी. आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के अनुसार, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू होगा. आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन 29 नवंबर तक किया जा सकेगा. इसके लिए लिखित परीक्षा 15 जून 2025 को तय की गई है.
पुलिस और पीएसी में निकली भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले शारीरिक मानक परीक्षा होगी. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी. इसमें पास होने वालों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. दूसरे चरण में ऑनलाइन/ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे
उत्तराखंड पुलिस और पीएसी भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल है. इसकी गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी. उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम पांच साल की छूट मिलेगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है.
शारीरिक मापदंड

-सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी होनी चाहिए. जबकि पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की 160 सेमी और एसटी कैटेगी के उम्मीदवारों की 157.38 सेमी होनी चाहिए.

-सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाने के बाद 83.8 सेमी होना चाहिए. जबकि पर्वतीय क्षेत्र व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए कम से कम 76.3 सेमी और फुलाने के बाद 81.3 सेमी होना चाहिए.

-उम्मीदवारों का सीना पांच सेंटीमीटर फूलना जरूरी है.

फिजिकल टेस्ट

कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होगा. जिसमें दौड़ और चाल, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो चिनिंग-अप (बीम), उठक-बैठक होगा.

कितनी मिलेगी सैलरी

उत्तराखंड पुलिस और पीएससी में भर्ती होने के बाद वेतनमान 21700-69100 (लेवल-3) के अनुसार सैलरी मिलेगी.

खबर पढ़कर आगे जरुर शेयर कर देना ताकि पहाड़ में बैठे बेरोजगार युवाओं तक खबर पहुंच सके

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678