उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर -: पहली बार 11 में से दो नगर निगम में होंगे ओबीसी मेयर, अन्य पदों के लिए लिंक ओपन करें…

Spread the love

Uttarakhand Nikay Chunav: पहली बार 11 में से दो नगर निगम में होंगे ओबीसी मेयर, आयोग की रिपोर्ट में सिफारिश
पहली बार 11 में से दो नगर निगम में ओबीसी मेयर होंगे। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में मेयर के दो पद ओबीसी करने की सिफारिश की है।

ब्रेकिंग

नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी

नगर निगम देहरादून,कोटद्वार, श्रीनगर, रुद्रपुर ,काशीपुर अनारक्षित

नगर निगम ऋषिकेश अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित

नगर निगम हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति (महिला) के लिए आरक्षित

नगर निगम रुड़की, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा महिला के लिए आरक्षित

नगर निगम हल्द्वानी अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित

11 में से 5 नगर निगम अनारक्षित, 1 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, 1 अन्य पिछड़ी जाति ( महिला), 3 महिलाओं के लिए आरक्षित, 1 अन्य पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित

43 नगर पालिका में अनुसूचित जनजाति के लिए 5, अन्य पिछड़ी जाति (महिला) 6 ,अन्य पिछड़ी जाति 8, अनारक्षित 14 महिला 9, सामान्य के लिए 1 सीट आरक्षित

46 नगर पंचायत में से अन्य पिछड़ी जाति के 10, अन्य पिछड़ी जाति ( महिला) 6, महिला 8, अनारक्षित 15, अनुसूचित जाति 4, अनुसूचित जाति (महिला ) 2 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1 सीट आरक्षित
प्रदेश के नगर निकायों में पहली बार एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी का आरक्षण बदलने जा रहा है। इस रिपोर्ट को सरकार ने स्वीकार कर लिया है, जिसके हिसाब से प्रदेशभर में एक-दो दिन में आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचनाएं जारी होंगी।

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश के 11 नगर निगमों में से मेयर के दो पद ओबीसी करने की सिफारिश की है। बाकी आठ पद अनारक्षित, एक पद अनुसूचित जाति का होगा। नगर पालिकाओं में चेयरमैन के 45 में से 13 पद ओबीसी के होंगे। बाकी 25 पद अनारक्षित, छह पद अनुसूचित जाति और एक पद अनुसूचित जनजाति का होगा।
नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 46 में से 16 पदों पर ओबीसी प्रत्याशी होंगे। 23 पद अनारक्षित होंगे। छह पदों पर अनुसूचित जाति और एक पद पर अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी होंगे।नगर निगम काशीपुर में ओबीसी के सबसे ज्यादा वार्डरिपोर्ट के मुताबिक, नगर निगम काशीपुर में ओबीसी की सर्वाधिक 38.62 प्रतिशत आबादी को देखते हुए यहां 40 में से 15 वार्ड ओबीसी आरक्षित होंगे।
नगर निगम रुड़की में ओबीसी की आबादी 36.20 प्रतिशत देखते हुए यहां 40 में से 14 वार्ड ओबीसी के होंगे। नगर निगम हरिद्वार में ओबीसी की आबादी 20.90 को देखते हुए यहां 60 में से 13 वार्ड ओबीसी के होंगे। बाकी नगर निगम देहरादून में ओबीसी के 12, नगर निगम ऋषिकेश में चार, कोटद्वार में तीन, श्रीनगर में दो, रुद्रपुर में आठ, हल्द्वानी में 11, अल्मोड़ा में तीन और पिथौरागढ़ में दो वार्ड ओबीसी आरक्षित होंगे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678