गंगोत्री धाम ने स्नान घाटों पर चोरी करने वाले उ0प्र0 गौंडा के अंतर्राजीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाइट
1 लाख से अधिक की नकदी बरामद
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा गंगोत्री धाम पर चोरी करने वाले गौंडा उत्तर-प्रदेश के एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 01 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गयी है। कल 4 मई 2025 को खरगोन मध्यप्रदेश के एक श्रद्धालु वासुदेव द्वारा थाना हर्षिल पर एक तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए हैं, *गंगोत्री धाम पर स्नान के दौरान उनकी पैंट चोरी हो गयी, जिसमें 1,10,500 रु0 की नकदी, एक मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी व दो आधार कार्ड थे* , तहरीर के आधार पर थाना हर्षिल मे अज्ञात के विरुद्ध चोरी की *धारा 303(2) BNS* के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। चारधाम यात्रा आये श्रद्धालुओं के सामान चोरी होने के मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा चोरी का अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, थानाध्यक्ष हर्षिल व गंगोत्री की टीम कों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
थाना हर्षिल व चौकी गंगोत्री की अलग-2 पुलिस टीम गठित की गयी। *पुलिस टीम द्वारा चोरी के उक्त मामले मे गहन पतारसी-सुरागरसी, संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ तथा सीसीटीवी फुटेजों चैक कर उत्तर-प्रदेश गौंडा के 6 उठाई गिरों दिनेश, रविन्द्र, दयाराम, अनिल, श्यामू व आज्ञाराम को गत रात्रि में हर्षिल बैरियर से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की गयी 1 लाख 10 हजार 500 रु0 की धनराशि बरामद हुई।*
पूछताछ के दौरान उक्त अंतर्राजीय गिरोह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग आपस मे रिश्तेदार हैं, हम लोग चारधाम यात्रा मे आते हैं तथा जिन धामों मे श्रद्धालुओं द्वारा घाटों मे स्नान करने के लिये अपने कपडे उतारकर रखा जाता है, पहले हम श्रद्धालुओ के सामान की रैकी करते हैं फिर हम लोग लुंगी/ चादर फैलाकर उसकी सहायता से श्रद्धालुओं के कपडे, पर्स, बैग आदि की उठाई गिरी / चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक