*जनपद टिहरी – देवप्रयाग क्षेत्रांतर्गत मूल्य गांव के पास थार वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।*
फरीदाबाद से चमोली के गौचर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। जिनमें से पांच लोगों की मौत मौत हो गई है। क्रेन से वाहन से नदी से निकाला गया। जिसमें पांच शव बरामद हुए। वहीं एक महिला को रेस्क्यू किया गया है। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
परिवार मूल रूप से चमोली जिले का रहने वाला है। वर्तमान में फरीदाबाद (हरियाणा) में रह रहा था। वह रिश्तेदारी में मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। सभी थार में सवार थे। बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से करीब 15 किलामीटर श्रीनगर की तरफ बगवान के पास दुर्घटना हुई।
श्रीनगर: टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बागवान के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शनिवार को एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. खाई में गिरने के बाद थार वाहन अलकनंदा में समा गया. गाड़ी में 6 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. हादसे में तीन किशोरों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें चार फरीदाबाद के थे.
देवप्रयाग के पास थार वाहन खाई में गिरा: दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया. शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया था. उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.
आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि देवप्रयाग क्षेत्र मूल्या गांव के पास एक थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर नदी में जा गिरी जिसमें पांच लोग सवार थे व क्रेन द्वारा उक्त वाहन को नदी किनारे बाहर निकाला व रेस्क्यू उपकरण की मदद से वाहन को काटकर उक्त 05 शवों को बाहर निकाला व स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
उक्त वाहन फरीदाबाद से गोचर मार्ग पर जा रहा था व अचानक उक्त वाहन रास्ते में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
*मृतकों के नाम:–* 1 सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
2 मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
3 सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
5 आदित्य पुत्र मदन निवासी फरीदाबाद
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक