जन संवाद दिवस ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान से ग्रामीणों ने अवगत कराया। नाई सिला में तीन ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं सरकार व प्रशासन से इनके विस्थापन करने को कहा प्रशासन के मुआयने के बाद उनको मात्र छ हजार पांच सौ रुपए ही दिए जा रहे हैं जिलाधिकारी को पत्र लिखा है इनको नियमानुसार मुआवजा देने को कहा प्रशासन से जल्द ग्रामीणों की समस्याओ को प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा ग्रामीणों को राहत कार्य देने की अपील की साथ ही आदि कैलाश मूर्ति विवाद में बैठक अयोजित की सभी से सुझाव लिए जल्द ही दूसरी बैठक में इस विवाद को सुलझा लिया जाएगा जनसंवाद दिवस में समाज कल्याण, मनरेगा,कृषि विभाग , उद्यान विभाग, आवास से संबंधित मुद्दे छाए रहे। इस दौरान व्यापार मंडल सौरभ रोतेला, संजय वर्मा,अध्यक्ष कैलाश समिति गुमान सिंह सम्मल, पुजारी आनंद बल्लभ पलड़िया, उमेश पलड़िया, धर्मेंद्र शर्मा, प्रेम मेहरा, मनोहर पलड़िया,लक्ष्मण गंगोला, डी के शर्मा, पंकज बिष्ट,प्रेम कुल्याल, ईश्वरी दत्त,नवीन क्वीरा, प्रदीप कुमार, प्रदीप त्यागी, कमल जोशी, दुर्गा दत्त पलड़िया बीडीओ के एन शर्मा, कैलाश गोस्वामी, समाज कल्याण पूनम रावत एल डी आर्य, सहित जनप्रतिनिधी ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक