गैरसैंण32 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा।
बीते 10 जुलाई को गैरसैंण के उपडाकघर में हुई चोरी का गैरसैंण पुलिस ने खुलाशा कर दिया है । डाकघर से हुई 32 लाख की चोरी में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर दिया है । चोरी की घटना में शामिल इन तीनो अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 20 लाख रुपये नकद , व दो मोटरसाइकिल , तीन मोबाइल फोन व एक लेपटॉप बरामद किया है ।
10 जुलाई को गैरसैंण के उपडाकघर में हुई 32 लाख रूपये चोरी का चमोली पुलिस ने आज घटना के ठीक 20 दिन बाद खुलासा कर दिया है । यह जानकारी पुलिस ने आज गैरसैंण में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से पत्रकारों को दी। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग ने बताया कि 11 जुलाई को उपडाकघर गैरसैंण के पोस्ट मास्टर द्वारा थाना गैरसैंण को तहरीर देते हुए उपडाकघर में चोरी की घटना के बारे में बताया गया , पुलिस ने पोस्ट मास्टर की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 457, 380 , व 427 के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया , और चोरी की घटना में शामिल अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित की , पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद ने बताया कि एसटीएफ हल्द्वानी की मदद से चमोली पुलिस टीम ने दो लोगो को काशीपुर के कुंडेश्वरी से गिरफ्तार किया है । इन दोनों लोगो के पास से पुलिस ने दस लाख रुपये नगद , और चोरी के पैसों से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए है । प्रेसवार्ता में पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल इन दो लोगो से की गई पूछताछ पर पता चला कि उपडाकघर गैरसैंण में हुई चोरी की घटना में एक ब्यक्ति और भी शामिल है । पुलिस ने तीसरे ब्यक्ति को पकड़ने के लिए टीम घटना स्थल के लिये रवाना की और तीसरे अभियुक्त को पुलिस टीम ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर से गिरफ्तार किया । चोरी की घटना में शामिल तीसरे ब्यक्ति के पास से पुलिस ने दस लाख तीन हजार रुपये नकद , मोबाइल फोन और लेपटॉप बरामद किया है । पुलिस ने बताया कि बीते 10 जुलाई को गैरसैंण के उपडाकघर से हुई चोरी के तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है । पकड़े गए तीनो अभियुक्तों के पास से बीस लाख तीन हजार रुपये नकद , चोरी के पैसों से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल , तीन मोबाइल फोन , एक लेपटॉप बरामद किया गया है । जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल जो बरामद हुई है वह इनके द्वारा 2020 में चौखुटिया के मासी से चोरी की गई थी , वह भी इस घटना में बरामद हो गयी है। चमोली जिले में हुई इतनी बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल क्षेत्र द्वारा पांच हजार रुपये नकद इनाम व पुलिस अधीक्षक चमौली द्वारा 2500 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की गई है ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक