आलू प्याज के बोरे में अवैध शराब
पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद केदारनाथ यात्रा में अवैध शराब का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शराब माफिया अवैध शराब की खेप यात्रा मार्गों पर सप्लाई करने के लिए एक से बढकर एक नायाब तरीका एख्तियार कर रहे हैं। ताजा मामला रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार डेडपूल का है जहां स्थानीय लोगों का सब्जी विक्रेताओं पर शक हुआ कि वह केदारनाथ यात्रा में शराब सप्लाई कर रहे हैं इसी शक के आधार पर प्याज आलू के कट्टे चेक किए गए जिसके अंदर शराब का जखीरा निकल गया। स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर कोतवाली पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब को अपने कब्जे में लिया। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद घिल्डियाल ने बताया कि प्याज और आलू के बोरों की अंदर से 45 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। उन्होंने कहा यह शरण किसके द्वारा पहुंचाई जा रही थी इसकी तहकीकात की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है।
बाईट : प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रयाग
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक