नाबालिग छात्रा का लैंगिक उत्पीड़न कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी शिक्षक को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
क्या होता है एक शिक्षक
बच्चों के भविष्य का निर्माण करने वाला यदि कोई है तो वह एक शिक्षक है विद्यालय को एक मंदिर कहा जाता है उस मंदिर का जो भगवान होता है वह शिक्षक होता है यदि सरल भाषा में कहें तो हम उसको शिक्षा का मंदिर कहते हैं
इंसान के दो ही भगवान इस धरती पर है पहला जन्म देने वाली माता पिता और दूसरा उसका भविष्य बनाने वाला उसको लक्ष्य पर पहुंचाने वाला भविष्य में उस को सम्मान दिलाने वाला उसका शिक्षक हर एक इंसान की जिंदगी में यही दो भगवान हैं यही पूजनीय है यही सम्माननीय है यही आदरणीय है यही देवता है यही स्वर्ग है
इसलिए भगवान भी यह समझते की उनको अपने बालक का निर्माण कैसे करना है और बालक भी यह समझे कि उन्हें अपने भगवान के प्रति कितना सम्मान रखना है कितनी आस्था रखनी है कितना पूजनीय रखना है कितना सम्माननीय रखना है यहां पर एक भगवान शिक्षक है,
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक खबर ऐसी आई, जिसे पढ़कर आपके आप पांव तले जमीन खिसक जाएगी जी हां हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ के एक सरकारी के स्कूल टीचर की
दिनांक- 25.05.2023 को वादिनी द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि दिनांक- 30.04.2023 को पिथौरागढ़ के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक भुवन चन्द्र भट्ट द्वारा स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से वादिनी का नम्बर लेकर व्हाट्सएप पर वादिनी की निजी फोटो भेजने के लिए मैसेज किया गया तथा फोटो न भेजने पर स्कूल में फेल कर देने व जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर कोवताली पिथौरागढ़ में भुवन चन्द्र भट्ट उपरोक्त के विरुद्ध आई0पी0सी0 व पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमे में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर उ0नि0 आरती एवं हमराही कर्म0 गणों द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी- पतारसी करते हुए दिनांक- 26.05.2023 की रात्रि में अभियुक्त भुवन चन्द्र भट्ट पुत्र लक्ष्मी दत्त भट्ट, निवासी ग्राम सिसौना पो0 सितारगंज उधमसिंहनगर, हाल- निवासी पिथौरागढ़ को धमौड़ तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
टीम में शामिल अधि0/कर्म0 गण:-
1. उ0नि0 आरती
2. हेड का0 गंगा सिंह
3. का0 कुशल सिंह
4. का0 ध्रुव सिंह।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक