नकली विज्ञापन के झांसे में न आएं अपनी चारधाम यात्रा केवल आधिकारिक वेबसाइट से करें, बिना वेबसाइट का सत्यापन करे हेलीसेवा टिकट बुक न करायें।
ये सब फर्जी है इनसे सावधान रहें
वर्तमान में ठगों के द्वारा हेलीसेवा के नाम पर सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों में लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है। इस प्रकार की ठगी का मुख्य कारण यह था कि लोगों को चार धाम यात्री की हैली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वैब साईट की जानकारी नहीं थी | इस वर्ष चार धाम यात्रा हेतु हेलीकाप्टर सेवा की आधिकारिक बुकिंग IRCTC द्वारा अपनी वैबसाईट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। इस वेबसाईट का URL www.heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से अपनी यात्रा हेतु हेली सेवा बुक करा सकते है, कोई भी भुगतान करने से पहले सम्बन्धित भुगतान के माध्यम की जाँच पडताल स्वंय करें। ठग अपना फर्जी आई कार्ड,व्हाट्सएप्प डीपी लगातार यात्रियों को ठगने का प्रयास करते हैं। जिनमें पुलिस द्वारा अभी तक 25 से अधिक फर्जी वेबसाइट व नंबरों को बंद करवाया जा चुका है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक