कार्यवाही अध्यक्ष तो हमारा भी मान सम्मान बढ़ जाता। क्या महिलाएं डंडे झंडे उठाने के लिए है या रैलियों की रौनक बढ़ाने के लिए । सबको पता होता है महिलाएं पार्टी के लिए ईमानदारी से दिल से काम करती है।
थोड़ा दुख होता है की महिलाओं को नही पूछते हो ।”
उत्तराखंड में इन दिनों एक अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कांग्रेस में हल्ला मचा हुआ है कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इसको लेकर लगातार मुंह बना रहे हैं लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस की महिला नेत्री ने कार्यकारी अध्यक्ष में एक महिला नेत्री को अध्यक्ष बनाने की मांग के साथ कई सवाल कांग्रेस नेताओं के सामने खड़े कर दिए हैं जी हां यह नेत्री हैं परिणीता डोभाल बडोनी उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर महिलाओं को अधिकार देने समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक