शर्मनाक! पहाड़ की लड़की को इमरान ने मॉडलिंग बहाने बरेली बुलाया, बना डाली अश्लील फ़िल्म..
इस समय ऐसे कई लोग सक्रिय जो फिल्मों-सीरियल में काम दिलाने के नाम पर बच्चियों के साथ गलत काम कर रहे हैं। कुमाऊं की रहने वाली एक छात्रा के साथ ऐसी ही घटना की शिकार हुई है। 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा को मॉडलिंग का शौक था, इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती थी। एक दिन यूपी के बरेली में रहने वाले इमरान नाम के लड़के ने उसे कॉल किया। कहा कि वो शॉर्ट फिल्म बनाना चाहता है। छात्रा झांसे में आ गई। छात्रा शूटिंग के लिए बरेली पहुंची तो आरोपी इमरान ने उसका अश्लील वीडियो शूट कर गंदी फिल्म बना दी। अब पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी है। पीड़ित छात्रा हल्द्वानी क्षेत्र में रहती है….
पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि आरोपी इमरान ने उसे शूटिंग के बहाने बरेली बुलाया। जहां आरोपी ने मेकअप रूम में उसके साथ छेड़छाड़ की, अश्लील वीडियो भी शूट किया। उसकी हरकतों से पीड़ित बुरी तरह डर गई और किसी तरह वहां से भाग निकली। बाद में छात्रा ने अपने परिवार को घटना के बारे में बताया। आरोपी युवक इमरान बरेली के फतेहगंज पूर्वी का रहने वाला है। इस मामले में फरीदपुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बाल कल्याण समिति ने भी मामले का संज्ञान लिया है। छात्रा को कानूनी सहायता दी गई है। फिलहाल आरोपी इमरान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक