आज की बड़ी खबर -: बागेश्वर में बारिश का कहर,बड़ा हादसा होने से टला, 8 मकान टूटने से 41 लोग बेघर, इस सप्ताह मौसम का अपडेट यहाँ देखिए

Spread the love

देवभूमि पहाड़ में मानसून के जाते- जाते भी भारी बारिश का कहर जारी है। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से ने जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यत हो गया है। बागेश्वर जिले में भी बारिश के कहर की सूचनाएं सामने आ रही हैं। बागेश्वर में अगल- अलग जगहों पर आठ मकान ध्वस्त होने की खबर सामने आई है, जिसमें कई लोग बेघर हो गये हैं।
बागेश्वर जिले में लगातार हो रही बारिश अब जान पर भारी पड़ती जा रही है। बागेश्वर जिले में 8 मकान टूटने से 41 लोग बेघर हो गये हैं। इन 41 लोगों ने दूसरे के घरों में जान बचाकर अपनी जान बचाई है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राजस्व पुलिस को नुकसान के आकलन के लिए भेज दिया गया है।

बड़ा हादसा होने से टला
बागेश्वर जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार घिरौली निवासी बहादुर राम का घर भारी बारिश के कारण अचानक ध्वस्त हो गया इनके परिवार के छह सदस्यों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। ऐसे ही भकुनखोला की मुन्नी देवी के पांच सदस्यों, देवलखेल के प्रकाश गिरी के परिवार के पांच सदस्यों, कौसानी के विनोद सिंह के परिवार के चार सदस्यों, ढूंगापाटली की कमाना देवी के परिवार के नौ सदस्यों ने कुकुड़ाडाना के प्रकाश चंद्र के परिवार के पांच सदस्यों, आरे के कुंदन राम के परिवार के 4 सदस्यों और गैराड़ के शंकर सिंह ने अपने परिवार सहित दूसरे के घरों में शरण लेनी पड़ी।
पहाड़ में मानसून जल्दी बदलने वाला नहीं है। लगभग चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया। इस अलर्ट में कुमाऊं के जिलों को ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678