उत्तराखंड ब्रेकिंग : दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम हल्द्वानी उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है,
हल्द्वानी के गौला नदी के आंवला चौकी गेट में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। एसपी सिटी व तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है दोनों बच्चों की उम्र 14 वर्ष व 12 वर्ष है। दोनों बच्चों खोने से परिजनों में कोहराम मच गया है।
दो सगे भाई रोमिन्स श्रीवास्तव व रोहन श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश निवासी संतोषी माता मंदिर गौजाजाली हल्द्वानी नदी में डूब गए। आसपास के लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र को तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक