कोटद्वार मंगल का दिन उत्तराखंड के लिए अमंगल रहा। देर शाम कोटद्वार-रिखणीखाल सिमड़ी के पास 45 से 50 बरातियों से भरी बस पूर्वी नार नदी की घाटी में जा गिरी। मीडिया की खबरों के अनुसार हादसे में 30 लोगों की मौत होने की सूचना बताई जा रही है
घटनास्थल के पास के गांवों के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने 9:30 बजे तक 16 लोगों को खाई से निकाल लिया था उनमें से 8 कोखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों
दुल्हन के घर से 600 मीटर दूर हुआ हादसा
जिस जगह दुर्घटना हुई दुल्हन के घर से सिर्फ 600 मीटर दूर है। ग्राम प्रधान दिनेश कर्णवाल ने बताया कि लालबाग स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाले मंद राम की मंगलवार दोपहर एक बजे पौड़ी के कांडा के लिए निकली थी। बस में 45 से अधिक लोग सवार कार सेगा था। देर शाम दुलन के पर से 600 मीटर पहले ही बस खाई में गिर गई। हादसे की सूचना कोहराम मच गया। हादसे की खबर पर हरिद्वार वाचक
पौड़ी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुष्कर सिंह धामी राज्य सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच गए। वहां से उन्होंने नारी सी और पौड़ी के डीएम को पूरी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए। लेकिन एक बात पर कि हादसे के तीन घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक