श्री केदारनाथ मंदिर में गर्भ गृह में सोना लगाने का विरोध साधु संतो व तीर्थ पुरोहितो के द्वारा किया गया
श्री केदारनाथ मन्दिर की परंपराओं को तोड़ा जा रहा है प्राचीन मन्दिर से छेड़ छाड़ की जा रही है पहले चांदी का गेट लगया जो प्राचीन दरवाज़ा था जो पहाड़ की निशानी थी उसे मिटाया गया अब मन्दिर में छेद कर कर के सोना लगवान चा रहे है
भगवान शिव ने मां पार्वती के कहने पर सोने का महल बनाया था ओर रावन को दान कर दियामन्दिर की दिवारो पर छेद कर के लगना चा रहे
जरूरत पड़ी तो सीधे मंदिर के पूर्व द्वार पर बैठकर के भूख हड़ताल करूंगा
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक