उत्तराखंड में पशुओं में पैर पसार रही लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए ली बैठक।।पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ली बैठक।।हरिद्वार में 35 पशुओं की हो चुकी है मौत से हड़कंप।।हरिद्वार जिले में 1000 पशुओं में फैल चुकी है लंपी बीमारी।मंत्री ने 30,000 वैक्सीन मगाने के दिए निर्देश।मंत्री ने सभी ज़िलों के CVO से विडीओ कोनफ़्रेंसिंग ली जानकारी।।मंत्री ने लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए तत्काल आवश्यक उपाय करने को कहा।।मंत्री ने संक्रमित ज़ोन के लिए टास्क फ़ोर्स बनाने के दिए निर्देश।
लंपी वायरस पांव पसारता ही जा रहा है। देश के कई राज्य इसकी चपेट में है। गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी खूब तेजी से फैल रहा है, देश के कई राज्यों में लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) यानि गांठदार त्वचा रोग का प्रसार देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में तो सैकड़ों पशुओं की मौत भी इस बीमारी से हो चुकी है। जिसमें गायें अधिक हैं। अब यह बीमारी गाय ही नहीं बल्कि दूसरे जानवरों में भी फैल रही है। ऐसी परिस्थिति में अब एक ही सहारा है कि अधिक से अधिक पशुओं को एलएसडी बचाव की वैक्सीन लगाई जाए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक