अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देश में लगा रहा 1करोड़ वृक्ष…

Spread the love

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) देहरादून महानगर इकाई ने पीस्टल वीड स्कूल मसूरी रोड में वृक्ष मित्र अभियान पर युवा उद्घोष किया।
पश्चिम उत्तरप्रदेश व उत्तराँचल क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सशक्त युवा निर्माण के विभिन्न अभियानों का महत्व बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी परिषद नशामुक्त पर्यावरण युक्त समाज के लिए कार्य कर रही है, परिषद वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से युवाओं में प्रकृति संरक्षण की अलख जगा रही है और अभाविप के 75 वें वर्ष प्रवेश पर में संपूर्ण देश में 1 करोड़ वृक्ष लगा रही है।
छात्रों से आव्हान किया कि केवल वृक्ष लगना हमारा लक्ष्य नही हैं उसका मित्र बन कर उंसकी हर प्रकार से उनकी पोषण व रक्षा करनी हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने भारतीय संस्कृति में प्रकृति और मनुष्य के स्नेहिल संबंधों के संदर्भ में वैदिक काल का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत प्रकृति आराधक देश है और अभाविप युवाओं में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता जागरण के लिए प्रयासरत है, वृक्षारोपण अभियान भी इसी श्रंखला में उल्लेखनीय अभियान है, इस अवसर पर देशभर में के कार्यकर्ता नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे ओर समाज को नई दिशा देने का कार्य करेंगे हरेला पर्व से पूर्व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए छात्रों को पौधे वितरित किये गए।

महानगर अध्यक्ष डॉ हरि ओम शंकर SFD (स्टूडेंट फ़ॉर डेवलमेंट) आयाम के तहत वृक्षमित्र अभियान पर युवा उद्घोष व मानव श्रृंखला, तथा रुद्राक्ष, जामुन, आम, नीम औषधिया, फलदार के विभिन्न प्रकार के 200 पौधों का रोपण किया।

चेयरमैन (पिस्टल वीड) डॉ प्रेम कश्यप जी, प्रान्त संगठन मंत्री श्री प्रदीप शेखावत, प्राचार्य डॉ निशा जी, प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, प्रान्त सँस्कृत प्रमुख विवेक ममगाई, राहुल चौहान, सागर तोमर, विभाग सहसयोंजक विशाल सिंह, जिला विद्यार्थी विस्तारक कैलाश बिष्ट, जिला संगठन मंत्री मनीष राय, सह सयोंजक किरन कठायत, दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, विपिन भट्ट, अर्जुन नेगी, कुलदीप पवांर, स्वर्णिम, अभिजीत, अमन नेगी, राखी खत्री, समृद्धि, स्वाति, नवदीप राणा, सन्तोष जुयाल, साक्षी त्यागी, आदित्या कण्डारी, उदित, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678