अस्थि विसर्जन को आए एक ही परिवार के छह लोगों की सड़क हादसे में मौत
हरियाणा के जींद में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक और पिकअप की टक्कर में पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी परिवार के मुखिया की मौत के बाद हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे थे। हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ।
जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव कंडेला के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज आसपास के गांव में भी सुनाई दी। सभी हिसार जिले के गांव नारनौंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक