ऊत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के हिंडोलाखाल के यशपाल तीन साल पहले नौकरी की तलाश में दुबई गए थे।वहां उन्हें एक होटल में नौकरी भी मिल गई थी। तीन साल से दिन रात की मेहनत करने के बाद जब यशपाल की 3 मई को शादी होने वाली थी, शादी के लिए वो अपने गांव वापस आ रहे थे। यशपाल की 3 मई को शादी के लिए 26 अप्रैल को भारत आने का टिकट कराया था. लेकिन यशपाल को दुबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. अगले दिन का टिकट कराया तो फिर वही कहानी दोहराई गई है. लेकिन यशपाल के सामने एक बहुत बड़ी समस्या आन खड़ी हुई है.
शादी के लिए यशपाल उत्तराखंड आ रहे थे. 26 अप्रैल का टिकट लिया. जब वो एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उन्हें रोक दिया गया. इसके बाद यशपाल ने 27 अप्रैल का टिकट कराया. यशपाल को दुबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है. ऐसे में 3 मई को यशपाल की शादी कैसे होगी, इसको लेकर घरवाले चिंतित हैं. घरवालों को अब यशपाल के जानमाल की चिंता सता रही है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक