उत्तराखंड के लोगों को गर्मी और जंगलों में लगी आग से निजात मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी जिलों में 19 और मैदानी जनपदों में 20 अप्रैल के बाद मौसम सुहाना हो जाएगा उत्तराखंड में 19 अप्रैल के बाद बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और वनाग्नि पर भी काबू पाया जा सकेगा.
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. पहाड़ की गर्मी देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 20 अप्रैल तक गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि पहाड़ी जिलों में गर्मी का ये प्रकोप 19 अप्रैल के बाद कुछ हल्का हो जाएगा. क्योंकि पहाड़ी जिलों में 19 और मैदानी इलाकों में 20 के बाद बारिश और ओलावृष्टि की उम्मीद है.
बात करें ऊत्तराखंड कि वर्तमान हालात पर तो मैदानी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है. आज 18 अप्रैल को मैदानी इलाकों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है, जो सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अभी प्रदेश में तामपान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिकतम चल रहा है. विक्रम सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं, 21 और 22 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिलेगी. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश में साथ आंधी देखने को मिलेगी. दो दिन की यह बारिश बढ़ते तापमान से प्रदेश में लोगों को राहत देगी.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक