आईपीएल 2022 का सीजन शुरू होते ही लोगों का ध्यान फैंटेसी लीग की तरफ चला जाता है। देश के कई लोगों की किस्मत फैंटसी लीग ने बदली है। फैंटेसी लीग खिलाने वाली कई कंपनियों ने कुछ सालों में विख्याती पाई है। तरह-तरह की लीग में भाग लेकर लोगों के भाग बदले हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग क्षेत्र के गांव ( राईआगर) में चाय की दुकान चलाने वाले हरीश कन्हैया एक ही रात में करोड़पति बन गए, और यह संभव हो पाया है आइपीएल टूर्नामेंट के बदौलत।
भले कुछ नए युवा इसकी लत में लग चुके हैं यह हानिकारक भी हो सकता है क्योंकि किस्मत चमकाने के चक्कर में कभी-कभी जीत तक नही पहुँच पाते है,
बेरीनाग के राईआगर चौराहे में चाय की दुकान के संचालन के साथ-साथ हरीश कन्हैया DREAM 11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाते थ। बुधवार को भी उन्होंने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच में 49 रुपए में ड्रीम इलेवन की टीम बनाई और इसी दिन उनकी किस्मत का पिटारा खुल गया। इस लीग में उन्होंने एक करोड़ पर जीते। बता दें कि टैक्स काटने के बाद उनके खाते में 70 लाख रुपए आएंगे। वह इसके बाद काफी खुश हैं और अब उनके घर के आर्थिक हालात पहले से अच्छे हो जाएंगे। हरदा ने कहा कि वह dream11 पर विजेता बनने के बाद भी चाय की दुकान का संचालन जारी रखेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक