खटीमा निवासी आईटीबीपी का जवान राकेश कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शहीद
खटीमा के बग्गा चौवन निवासी आई.टी.बी.पी जवान राकेश प्रजापति जी का कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
कमांडो राकेश प्रजापति आईटीबीपी बीटीसी पंचकूला हरियाणा के 110 जवानों के साथ नदी क्रॉसिंग की ट्रेनिंग कर रहा था। इस दौरान यमुना नदी में डूबने से मौत उसकी मौत हो गई है। मौत की सूचना के बाद जवान के घर में शोक लहर है।
राकेश ने हाईस्कूल बग्घा 54 से 2012 में हुआ था। राकेश 20 फरवरी 2017 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। इस समय राकेश एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग पंचकुला में कर रहे थे। सुरली प्रजापति और गीता प्रजापति के तीन पुत्र हैं जिसमें राकेश बससे छोटे हैं। राकेश से दो बड़े भाई राजेंद्र प्रजापति, रामेंद्र प्रजापति हैं। रामेंद्र इस समय आईटीबीपी की ट्रेनिंग राजस्थान में ले रहे है। राकेश की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दसौनी ने बताया कि देर सांय तक पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक