धोखाधड़ी की शिकायत पर अब 155260 नहीं, इस नम्बर पर करें कॉल…लिंक ओपन करें…

Spread the love

अब 155260 नहीं 1930 पर करें साइबर धोखाधड़ी की शिकायत

ये है हेल्पलाइन नंबर

होम मिनिस्ट्री और दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 155260 हेल्पलाइन शुरू किया है। यदि आप किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होते हैं तो तुरंत इस नंबर पर कॉल करें। यह हेल्पलाइन नंबर दिल्लीय राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध है

देहरादून। साइबर अपराध से संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन 155260 को बदलकर 1930 कर दिया गया है। अब पीड़ित इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। उत्तराखंड राज्य में यह हेल्पलाइन पिछले साल से चालू है। यह तीसरा राज्य है जो इस हेल्पलाइन के साथ जुड़ा है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह मुख्यमंत्री ने इस हेल्पलाइन का शुभारंभ किया था। तब से अब तक तत्काल कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने करीब 1.77 करोड़ रुपये

बरतें सावधानी

किसी को अपना एटीएम पिन, सीवीवी आदि गोपनीय जानकारी न दें।

■ किसी ऑनलाइन लॉटरी के प्रलोभन में न फंसें।

किसी अनजान नंबर का वीडियो कॉल रिसीव न करें।

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर दिए जाने वाले प्रलोभन में ■ ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी का साझीदार बनने के झांसे में न आएं।

न फंसें।

यदि कहीं भर्ती होने संबंधी विज्ञापन देखा है तो संबंधित संस्था से इसकी तस्दीक जरूर कर लें।

किसी भी प्रकार का शक होने पर उसकी शिकायत इस नंबर से करें।

ने बताया कि गत वर्ष 17 जून को धन साइवर ठगों के खातों को फ्रीज अंकों वाला नया नंबर जारी कर कर पीड़ितों को दिलवाए गए हैं। दिया है। अपने साथ हुई धोखाधड़ी

शुरूआत से ही इस नंबर को या किसी भी साइवर अपराध की इस पर 4827 शिकायतें प्राप्त हो अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रहीं थीं, शिकायत अब डॉयल 1930 पर चुकी हैं। इन्हीं शिकायतों पर लेकिन यह नंबर लंबा होने के की जा सकेगी। 24 घंटे के भीतर कारण लोगों को आसानी से याद यदि शिकायत होती है तो ठगों के नहीं होता था। ऐसे में भारत सरकार चंगुल में गया धन वापस आने की लोगों के वापस करा दिए हैं। यह ने इस नंबर को बदलकर चार ज्यादा संभावनाएं रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678