उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मामलों का इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को जहां राज्य में 5000 के करीब नए मामले मिले, वहीं सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 191 संक्रमित मामले सामने आए, जबकि बीते दिन संक्रमित महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
बागेश्वर जिले की रहने वाली बैजनाथ निवासी महिला पुलिसकर्मी कमला पत्नी अशोक कोहली वर्तमान में पिथौरागढ़ पुलिस लाइन जोडी कार्यालय में तैनात थी। 18 जनवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने पर महिला पुलिसकर्मी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में होम आइसोलेट में रह रही थी। शुक्रवार को स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला पुलिसकर्मी के पति अशोक भी अभियोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में कांस्टेबल के रूप में तैनात हैं। मृतक महिला अपने दो मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गई। कमला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक