उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां फिर से बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में से गिरावट दर्ज की जा रही है। चमोली जिले में बीती रात से ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी और निचले स्थानों में बारिश जारी है। बद्रीनाथ, रुद्रनाथ, हेमकुंड, औली, रूपकुंड, फूलों की घाटी समेत ऊंची पहाड़ियों पर बर्फवारी का सिलसिल फिर से शुरु हो गया है। वहीं इस बीच प्रशासन द्वारा जगह- जगह लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। उधर रुद्रप्रयाग में सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद दिनभर बादल छाए रहे जिससे इलाके में ठंड बढ़ गयी है। कोटद्वार में रुक रुक कर बूंदाबांदी के साथ कोहरा छाया हुआ है। धर्मनगरी हरिद्वार में बादल छाए हैं और कई इलाकों में बारिश हो रही है। अल्मोड़ा में भी हल्की बारिश ने ठंड बढा दी है। बागेश्वर जिले में कई जगहों पर बूंदाबांदी के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। राजधानी देहरादून में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक