नरेंद्र पिमोली
कुमाऊंनी गायिका मेघना चंद्रा ने बेहद ही खूबसरत गीत नथुली को खूबसूरत आवाज दी है, मेघना कुमाऊं की बेटी व लोकप्रिय गायिकाहैं। मेघना के कुमाउँनी व गढ़वाली गीतों के लिए फेन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं
मेघना का नया कुमाऊनी गीत नथुली यूट्यूब पर दो दिन पहले ही रिलीज़ हुआ है, अभी तक इस गीत को लाखों लोगों ने पसन्द किया है उत्तराखंड कुमाऊं की हसीन वादियों को गीत में भरपूर संजोया है
मेघना ने कुमाऊं के लोकप्रिय गायक स्व- पप्पू कार्की के साथ खूब झोड़ा, चांचरी शैली के कई गीतों को आवाज दी है,
तो लीजिए आप सभी के बीच (नथुली)गीत आ चुका है।पूरा गीत सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक