गौवंशीय पशुओं की हत्या कर शहर का माहौल खराब करने वाले आरोपी को उत्तराखण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऊधमसिंहनगर के आवास विकास रोड पर हुए गौवंश के पशुओं की निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
विगत 9 जनवरी की रात्रि को शहर के श्याम चौकी, टाकीज रोड पर, गगन ज्योति बारात घर के सामने खाली प्लाट में कुछ लोगों ने दो बेजुबान पशुओं की नृशंस हत्या कर उनके शव को वहीं छोड़ दिया था। सीसीटीवी एवम इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस अभियुक्तों तक पहुंच गई। उनकी कार को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने मामले में रामपुर के तीन अभियुक्तों- अयूब उर्फ हकला, अफसर अली, शौकत अली को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक