उत्तराखंड इलेक्शन 2022- उत्तराखंड के लिए 11 जनवरी को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हो सकती है. इस बैठक में प्रत्याशियों की दावेदारी के साथ एक परिवार-एक टिकट के फॉर्मूले पर भी कांग्रेस आलाकमान को फैसला ले सकती है,अगर सूत्रों की मानें उत्तराखंड में पार्टी इस फॉर्मूले को किनारे रख सकती है. राज्य की कुल 70 में से करीब 20 सीटें ऐसी हैं, जिन पर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर असमंजस में लग रही है. बागेश्वर से चार उमीदवार टकटकी लगाए बैठे हैं अब कांग्रेस बागेश्वर से किसको टिकट देती है,
पहले खबर ये चल रही थी, कि कांग्रेस पहली लिस्ट में राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 45 पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने इन 45 सीटों पर टिकट बंटवारे के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. वहीं सूत्रों के अनुसार, राज्य की कुल 70 में से करीब 20 सीटें ऐसी हैं, जिन पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर असमंजस में है. ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.
सूत्रों ने ये भी बताया है, मौजूदा विधायकों,व पूर्व विधायकों और पिछले चुनाव में 5,000 से कम मतों के अंतर से हारने वाले उम्मीदवारों का टिकट पक्का माना जा रहा है. वहीं हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे, ये पार्टी ने अभी तक साफ नहीं किया है. गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक