पौड़ी में धन सिंह रावत की गाड़ी हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे मंत्री
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है. भरसार के पास मंत्री की कार हादसे का शिकार हुई है. हादसे के वक्त वो पौड़ी के थैलीसैंण से देहरादून लौट रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी साथ था.
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर पौड़ी जिले के थलीसैण पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इन्टरनेट और वेबसाइट का लोकार्पण किया। वहीं श्री रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में विज्ञान संकाय भवन का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर श्री रावत ने कहा कि पहले गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली जाना पड़ता था, लेकिन अब अल्ट्रासाउंड मशीन आ जाने से महिलाओं को लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज श्रीनगर विधानसभा के दूरस्थ गांव में भी विकास पहुंच चुका है, दूर-दराज के गांव भी 4जी कनेक्टिविटी सिस्टम से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा में इस कार्यकाल में सबसे अधिक महाविद्यालय खोले गए हैं। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टर और बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही प्रोग्राम के बाद जब धन सिंह रावत वापस देहरादून लौट रहे देर शाम स्वास्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत की कार हादसे का शिकार हो गयी है. जानकारी मिली है कि धन सिंह रावत की कार पलट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार धन सिंह रावत समेत उनके साथ सवार अन्य लोग सुरक्षित हैं। इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है। खबर है कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिह रावत थलीसैण पौड़ी से देहरादून आ रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ यूसीएफ चेयर मैन मातवर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौडी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और उनका स्टाफ सवार था। वहीं दूसरी कार से मंत्री सहित स्टाफ के लोग देहरादून के लिए रवाना हुए।-
इस खबर से भाजपा में हड़कंप मच गया।धन सिंह रावत को लगातार फोन आ रहे हैं। कार पलटने का कारण पाला बताया जा रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक