प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर तीन हजार से अधिक संत और पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे, जिसे काशी का रक्षक माना जाता है। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। उसके बाद प्रधानमंत्री गंगा जल लेकर काशी विश्वनाथ गलियारे से होते हुए काशी विश्वनाथ धाम गए। श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का निर्माण कार्य तीन अरब 39 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। यह परियोजना पांच लाख वर्ग फुट के व्यापक क्षेत्र में फैली हुई है।
वाराणसी के काशी विश्वनाथ में हुए भव्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पौड़ी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी देखा गया। भाजपा के विधायक और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को मंदिर में एलसीडी स्क्रीन लगाकर लाइव देखा। इस अवसर पर विधायक मुकेश कोली ने कहा कि यह अपने आप में बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देशभर में काशी के दर्शन एक साथ हो रहे हैं। देश के विभिन्न शिवालयों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है। यह हिंदुत्व और सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ी सौगात है। प्रदेशभर में भाजपा की नगर और मंडल इकाइयों को अपने क्षेत्रों के शिवालयों और अन्य मंदिरों में इस आयोजन के प्रसारण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक