युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने तथा फोन पर धमकाने वाले व्यक्ति को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने साईबरसैल की मदद_से जनपद औरैय्या उ0प्र0 से किया गिरफ्तार ।
हमारे उत्तराखंड में बाहर से आने वाले व्यक्तियों तथा फर्जी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है ऐसे लोग देवभूमि उत्तराखंड की छवि खराब करने वह उत्तराखंड को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसी घटना बीते महीने पिथौरागढ़ की है जहां उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति द्वारा महिला से अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है, पहले यह लोग पहाड़ के सीधे-सधे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं फिर उसके बाद उनका फायदा भी उठाते हैं,
दिनांक 20.08.2021 को कोतवाली पिथौरागढ़ में ग्राम दौली गौड़ीहाट, हाल सिल्थाम पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने व्हाट्एप पर उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल की है जो फोन पर अपना नाम मोनू बताता है तथा उक्त व्यक्ति युवती को फोन पर अश्लील मैसेज करता है व जबरन शादी करने के लिये बदनाम करने की धमकी दे रहा है । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 354D/506 IPC व 67A IT ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहनचन्द्र_पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार द्वारा मय पुलिस टीम व साईबर सैल की टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 12.12.2021 को अभियुक्त असित चौहान पुत्र रावीज चौहान निवासी सुरैधा थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैय्या उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष को ग्राम सुरैधा, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष्र प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक