★नरेंद्र पिमोली ★
देहरादून: फेसबुक पर ‘एंजल पूजा’ शर्मा बनकर लड़के ने लड़के को ही ठगा, 3 लाख का लगाया चूना
पीड़ित आरोपी को अब तक लगभग 3 लाख 6 हजार रुपये दे चुका है। बताया जा रहा आरोपी की डिमांड बढ़ती रही थी तब परेशान युवक पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस मदद की गुहार लगाई।
सावधान अगर आप भी कुछ ऐसा ही फेसबुक पर प्यार तलाशते हैं, तो सतर्क हो जाइए। वरना इज्जत गंवाने के साथ-साथ भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। देहरादून कारगी चोक के पास रहने वाले एक युवक के साथ यही हुआ। यहां साइबर ठगों ने लड़की बनकर फेसबुक पर युवक से दोस्ती की।
फिर उसे आरोपी ब्लैकमेल कर उससे तीन लाख रुपये ठग लिए।उसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी है। आरोपियों के खिलाफ पटेलनगर थाने में केस दर्ज कराया है। साइबर पुलिस को दी गई शिकायत में जयेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फेसबुक पर पूजा शर्मा नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। कुछ दिन बाद दोनों मैसेंजर पर बात करने लगे। दोनों तरफ से एक-दूसरे को फोटो भी भेजी गईं। पीड़ित का आरोप है कि फोटोशॉप आदि तकनीक का इस्तेमाल कर उसकी अश्लील फोटो तैयार की गई है, ब्लैकमेल इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की बार बार धमकी दे रहा था,
पीड़ित आरोपियों को अब तक 3 लाख 6 हजार रुपये दे चुका है। पीड़ित ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले उसे दूसरे नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया और अश्लील फोटो भेजने के आरोप में केस दर्ज करने की धमकी दी। मामला रफादफा करने के लिए उसने दो लाख रुपये मांगे।
चारो तरफ से परेशान हो चुका युवक पुलिस के पास पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पटेलनगर पुलिस ने बताया कि साइबर थाने से जीरो एफआईआर ट्रांसफर होकर आई है। जल्द ही शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए जाएंगे, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखण्ड में ऐसे केस लगातार सामने आ रहे हैं। इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सोशल मीडिया पर दोस्त बनाते वक्त सतर्क रहें। अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक