पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर संज्ञान लेते हुए आज अधिकारियों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जा रहे सभी निर्माणकार्य तय समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
लोक कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता एवं उनके यात्रा किराये के भुगतान से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।
निर्देशित किया कि महाभारत एवं रामायण सर्किट के अंतर्गत विकसित होने वाले सभी रूटों पर यूनिवर्सल कैरावन संचालित हों। गंगा आरती के साथ-साथ यमुना एवं सरयू जी की आरती को तुरंत प्रारंभ किया जाए। सौंग नदी में, जहां गर्म पानी का स्रोत है उस स्थान पर महिलाओं एवं पुरुषों के स्नान के लिए अलग-अलग स्थान बनाए जाएं।
गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड में रोप-वे के लिए भी प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही, सतपुली टीआरएस निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। चौबट्टाखाल तथा रसिया महादेव टीआरएच की डीपीआर बने लगभग 15 दिन और सतपुली कार पार्किंग की डीपीआर बने हुए लगभग 1 सप्ताह हो चुका है। इस पर भी तत्काल आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जनपद पौड़ी स्थित विकासखंड पोखरा के अंतर्गत दीवा डांडा के लिए झालापाड़ी से दीवा डांडा ट्रैक रूट को भी दुरस्त करने को कहा। इसके अलावा, संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली संग्रहालय के मामले में शासन स्तर पर जो भी औपचारिकताएं हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक