बरसात में पहाड़ों पर सफर करना खतरनाक, टिहरी में शपथ लेने जा रहे ग्राम प्रधान की कार पर गिरा बोल्डर, मौके पर हुई मौत
आज सुबह लगभग पौने दस बजे अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग में गरखेत के पास थत्यूड़ की तरफ जा रही टाटा इंडिगो कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। हादसे में कार सवार 52 वर्षीय नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। हाल ही में ग्राम पंचायत में हुए उपचुनाव में प्रताप सिंह प्रधान पद पर निर्वाचित हुए थे। कार में सवार चालक अर्जुन सिंह व ग्राम पंचायत मरोड़ की नव निर्वाचित प्रधान नीतू व एक अन्य महिला पुष्पा देवी को कोई चोट नहीं आई।
हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने क्षतिग्रस्त कार से अन्य ग्रामीणों को बाहर निकाला। थत्यूड़ थानाध्यक्ष संजीव नेगी ने बताया कार सवार प्रधान प्रताप सिंह व नीतू शपथ लेने के लिए थत्यूड़ ब्लाक में जा रहे थे।
खिर्सू से पहले कोठगी गांव के पास सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिर गयी। जिससे कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से बेस अस्पताल भिजवाया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक