थल सेना ने प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली आयोजन की तिथि जारी कर दी है। गढ़वाल मंडल के कोटद्वार में 19 से 31 अगस्त और कुमाऊं मंडल के रानीखेत में 20 से 31 अगस्त तक ,भर्ती रैली ,आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी थल सेना की वेबसाइट join indian army dot nic dot in पर 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसी कड़ी में रानीखेत में होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर, जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डायरेक्टर रिक्रूटमेंट ,आदित्य मिश्रा शामिल रहे। श्री मिश्रा ने जिलाधिकारी से ,भर्ती के दौरान प्रशासन के सहयोग की मांग की। उन्होंने कहा कि भर्ती रैली में, काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचते हैं और अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए पात्रता संबंधी कई कठिनाइयां सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से अभ्यर्थियों की identity और अभिलेख सत्यापन के लिए सहायता की जाए। वहीं जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि अभ्यर्थियों के लिए आधार stall लगा दिए जाएंगे। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक