मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं बारिश को देखते हुए 5 और 6 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। वहीं बारिश और सड़कों पर, मलबा आने के कारण ,प्रदेश की कुछ सड़कों पर यातायात प्रभावित है। खबर लिखे जाने तक उत्तरकाशी जिले में 2 ग्रामीण मोटर अवरुद्ध हैं जिन्हें खोलने कार्य जारी है। वहीं अल्मोड़ा में एक, देहरादून में एक जिला मार्ग और 15 ग्रामीण मोटर मार्ग, चंपावत में एक ग्रामीण मोटर मार्ग, रुद्रप्रयाग में 5, नैनीताल में एक, पौड़ी में 12, टिहरी में 4, बागेश्वर में 11, पिथौरागढ़ में एक बॉडर मार्ग के साथ 12 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिन्हें खोलने का कार्य लगातार किया जा रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक