उत्तराखंड में ठंड ने दी दस्तक, कुमाऊँ और गढ़वाल में यहां हुई सीजन की पहली बर्फबारी…

Spread the love

मुनस्यारी (पिथौरागढ)। हिमालय की ऊंची चोटियां पंचाचूली, हंसलिंग, नगनीधूरा, छिपलाकेदार और मल्ला जोहार के बुर्फू गांव में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश जारी है। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। बर्फबारी होने से माइग्रेशन पर मल्ला जोहार गए लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं
धारचूला की दारमा और व्यास घाटियों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात हुआ। हिमपात के कारण तापमान में गिरावट आने से माइग्रेशन वाले गांवों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बुधवार से लगातार हो रही बारिश से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में तापमान गिर गया। दोपहर बाद दारमा घाटी के अंतिम गांव सीपू (11820फुट) में अचानक मौसम बदला और हल्की बारिश के साथ बर्फबारी शुरू हो गई।

वही गढ़वाल में बारिश के चलते केदारनाथ से लगी हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं पर बृहस्पतिवार को जमकर हिमपात हुआ। लगातार दूसरे दिन खराब मौसम के कारण केदारनाथ धाम सहित पड़ावों पर भी ठंड बढ़ने लगी है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित समूचे जनपद में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही, इससे बाजारों में आवाजाही कम रही।

श्री बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, नीती व माणा घाटी में बर्फबारी हुई। वहीं, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। वहीं, केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई।

बारिश-बर्फबारी से तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में ठंड बढ़ गई है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678