Snowfall in Uttarakhand -: देहरादून से नजदीक पहाड़ियों में तीन इंज बर्फवारी, पर्यटकों में खुशी की लहर

Spread the love

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनौल्टी में गत देर अचानक मौसम का मिजाज बदलता

धनोल्टी व पर्यटक स्थल नागटिब्बा में सीजन की पहली बर्फवारी हुई ।

देर हुई जमकर बर्फबारी से तपमान में आई गिरावाट ।

बर्फवारी से किसानों के साथ पर्यटक चेहरों पर आयीं रौनक

धनौल्टी के आलू फार्म, तपोवन लामीधार, बाटवलधर, सुरकान्ड अभी भी मौसम है खराब ।

पर्यटक स्थल नागटिब्बा में तीन इंज बर्फवारी होने से पर्यटकों में खुशी की लहर |
किसान व बागवानी के क्षेत्र में मिलेगा लाभ ।
खराब मौसम के बाद पिथौरागढ़ में बदला मौसम का मिजाज उच्च हिमालय क्षेत्र पर शुरू हुई बर्फबारी

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी

एंकर उत्तरकाशी की पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर जारी बर्फ गिरने के कारण ठंड में हुआ इजाफा वहीं किसानों के चेहरे भी खिले उत्तरकाशी के हासिल मुखवा धराली पूराली रेथल जखोल 2हजार मीटर वाले गाँव मे सफ़ेद चादर से ढका हुआ लग रहा है पूरा क्षेत्र

जोशीमठ

पहाड़ों में कल रात से उंचाई वाले स्थानों में भारी बर्फवारी हो रही है, जिस से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। औली में भी जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगो में खुशी है, लंबे समय से बर्फबारी से खेती के लिए भी ये बर्फबारी किसी बरदान से कम नही है।

सोनप्रयाग

पहाड़ों में मौसम के करवट लेते ही बारिश और बर्फवारी शुरू हो गई है।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बुधवार सुबह से ही बर्फवारी प्रारम्भ हो गई थी, वहीं निचले इलाकों में बुधवार से बारिश जारी है। केदारनाथ धाम में जमकर बर्फवारी हो रही है। धाम में सुरक्षा कर्मी एवं सिद्ध महात्मा मौजूद हैं।
वहीं केदारघाटी के ऊंचाई वाले इलाकों पंवालीकथां, शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण, गौरीकुंड, नागताल, जाल चौमासी ,मदमहेश्वर ,तुंगनाथ धाम में बर्फबारी ने दस्तक दे दी है, बर्फबारी से जहां तीर्थ यात्री व पर्यटक खासे उत्साहित हैं वहीं लंबे समय से बारिश न होने से ग्रामीण भी चिंतित थे, बुधवार से जारी बारिश से ग्रामीण कृषकों के चेहरे खिले हुए हैं।
बीते बुधवार से केदारघाटी में बारिश जारी है, जिस से सम्पूर्ण केदारघाटी में ठंड बड़ गई है। आमजन गर्म अलाव का सहारा लेने लगे हैं

कुमाऊं में भी हुआ मौसम खुशनुमा

पिथौरागढ़ जिले मौसम हुआ खराब ठंड में हुआ इजाफा वही जिले के हिमनगरी मुनस्यारी में बदला मौसम मिजाज हल्की बारिश के साथ उच्च चोटियों पर हिमपात हुआ शुरू,
पिथौरागढ़ जनपद भर में इस बार बारिश न होने से आमजन को सुखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है

वहीं आज अचानक मौसम बदलने से जनपद में एक बार फिर ठंड बड गयी,वही जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के बाद निचले इलाकों ठंड ज्यादा बढ़ गयी हैं,
वही आपदा अधिकारी पिथौरागढ़ का कहना है कि जनपद में ठंड से बचने के लिए जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है गंगोलीहाट डीडीहाट सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिसे आमजन को कुछ हद तक राहत मिल सके

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678