उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, कार एक्सीडेंट में दो टीचरों की मौत….एक ही हालत गंभीर

Spread the love

गहरी खाई में गिरी शिक्षकों की कार, दो टीचरों की मौके पर ही मौत, एक ही हालत गंभीर -एक ही हालत गंभीर उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. ट्रेनिंग कर घर लौट रहे शिक्षकों की कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो शिक्षकों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं एक शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है.श्रीनगर: उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार दस सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में पलेठी के पास कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार तीन अध्यापको में से दो अध्यापकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल टीचर को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने अपनी गाड़ी से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है.जानकारी के मुताबिक, तीनों शिक्षक टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में ट्रेनिंग के लिए गए थे. ट्रेनिंग के बाद तीनों अपने घर श्रीनगर गढ़वाल के लिए लौट रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र के पलेठी के पास ड्राइवर का कार संख्या UK07 FR 6874 से नियंत्रण खो गया और कार बेकाबू होकर सीधे खाई में गिर गई.मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से शिक्षकों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि तब तक 46 साल के अर्जुन सिंह रावत पुत्र विजय सिंह रावत निवासी न्यू कॉलोलनी डांग, श्रीनगर गढ़वाल और 54 साल की अनीता नेगी पत्नी संतोष नेगी निवासी श्रीनगर की मौत हो चुकी है. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी में कार्यरत थे.वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी तुरंत घटनास्थल पहुंचे. और घायल 45 वर्षीया टीचर अनीता ममगाईं पत्नी अविनाश ममगाईं निवासी अपर श्रीनगर को अपनी कार से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया. अनिता ममगाईं की हालत गंभीर बनी हुई है.

थाना हिंडोलाखाल के एसओ धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना में दो अध्यापकों की मौत हुई है. जबकि एक अध्यापिका घायल है. जिन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678