दुःखद खबर -: स्कूल बस से उतरते समय चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, तीन दिन पहले ही हुआ था एडमिशन, परिवार की एकलौती थी बेटी

Spread the love

स्कूल बस टकराकर बच्ची की हुई दर्दनाक मौत

पिपलिया नंबर एक में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका तृषा मंडल का तीन दिन पहले ही आनंद पब्लिक स्कूल में एडमिशन हुआ था।

गदरपुर के पिपलिया नंबर एक में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका तृषा मंडल का तीन दिन पहले ही आनंद पब्लिक स्कूल में एडमिशन हुआ था। दोपहर एक बजे स्कूल की बस से बच्ची उतर रही थी, तभी बस में तैनात अटेंडेंट बच्ची को सही से उतार नहीं पाया और बस आगे बढ़ गई। इस दौरान बच्ची बस के पिछले टायरों की चपेट में आकर घायल हो गई। आनन फानन में बच्ची को अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के पिता का नाम तपन मंडल है। मृतका परिवार की एकलौती बेटी थी।
बस ड्राइवर एवं हेल्पर के लापरवाही से चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के अलावा पूरे गांव में कोहराम मच गया। गदरपुर के पिपलिया नंबर एक 4 वर्षीय तृषा तीन दिन पहले आनंद पब्लिक स्कूल पिपलिया नंबर एक में मृतक दिशा के माता-पिता में नर्सरी में भर्ती कराया था। बच्ची की दादी ने बताया कि तृषा उनकी पोती है जिसकी उम्र 4 साल है आज जब वह बच्चे को मुख्य मार्ग पर लेने के लिए गई तभी 5 बच्चे पूर्व में उतर गए थे और उनकी बच्ची उन्हें नहीं दिखाई दी और ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया जिससे बच्ची की मौके पर बस से टकराकर मृत्यु हो गए ड्राइवर को आवाज देकर रोका गया बच्ची की दादी ने बताया कि तृषा को बस के कंडक्टर ने उन्हें नहीं सोप था और ना ही बच्ची हमें दिखाई दी और कंडक्टर के कहने पर बस आगे बढ़ गई जिससे टकराकर बच्ची की मौके पर मौत हो गई है । पुलिस ने ड्राइवर एवं ड्राइवर के सहयोगी गिरफ्तार कर लिया है

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678