Rishikesh News : आज एम्स आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, चिकित्सकों से करेंगे संवाद; लगाएंगे एक पौधा मां के नाम

Spread the love


एम्स प्रशासन के मुताबिक, एक सितंबर को उपराष्ट्रपति एम्स में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह चिकित्सकों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद पौधरोपण भी करेंगे।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे और परिसर में मां के नाम एक पौधा अभियान के तहत पौधरोपण भी करेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने एम्स में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान हेलिकॉप्टर की लैंडिंग का ट्रायल भी किया गया। एम्स प्रशासन के मुताबिक, एक सितंबर को उपराष्ट्रपति एम्स में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह चिकित्सकों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद पौधरोपण भी करेंगे।

ट्रायल के दौरान किया गेट बंद, लोग हुए पेरशान
हेलिकाॅप्टर के लैंडिंग व टेक ऑफ के ट्रायल के दौरान एम्स के सुरक्षाकर्मियों ने गेट नंबर तीन को बंद कर दिया। इसी गेट से मरीज, तीमारदार व एंबुलेंस प्रवेश करते हैं। ट्रायल कई बार हुआ। इस दौरान 15-15 मिनट के लिए गेट बंद किया गया। इसकी वजह से गेट के बाहर वाहनों की लाइन लग गई। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678