लक्ष्मण झूला 13 मंजिल में स्थित पुलिस चौकी पर तैनात एसआई सुनील कुमार की कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत बहादराबाद से आगे इब्राहिम मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल मौके पर ही मौत लक्ष्मण झूला थाने में छाई शोक की लहर।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह योगा क्लास और गणना के उपरांत लक्ष्मण झूला 13 मंजिल चौकी पर तैनात एसआई सुनील कुमार कुंभ मेला पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत अस्थाई चौकी स्थानों के चिन्हिकरण कार्य हेतु मोटरसाइकिल से जा रहे थे। दोपहर 11:20 पर बाहदरा बाद थाना क्षेत्र में स्थित इब्राहिम मोड़ के पास सामने से आते हुए एक अनियंत्रित ट्रक ने एसआई सुनील कुमार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयानक थी कि एस 0आई सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने मौके पर ही प्राण त्याग दिए, आनन-फानन में 108 की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सुनील कुमार के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में जैसे ही घटना की जानकारी मिली पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ आई 2 दिन में दो पुलिसकर्मियों की मौत से लोग काफी शोक में है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक