रानीखेत के अदबौडा गांव में फैला डायरिया, क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत
रानीखेत विधानसभा के अदबौडा गांव में बीते दो, तीन दिन से ग्रामीणों को उल्टी दस्त की चपेट में आने से 50 से अधिक बीमार हो गए थे। अदबौडा गांव की क़रीब 150 की आबादी है। फिलहाल ग्रामीणों की स्थिति सामान्य है। वहीं रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने अदबौडा गांव पहुंचकर ग्रामीणों का हालचाल जाना और
मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोडा
से गांव में शिविर लगाकर
ग्रामीणों के स्वास्थ परीक्षण कराने को कहा। साथ चिकित्सकों की टीम को गांव में रहने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम,जल संस्थान के अधिकारियों को क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति एवं पेयजल टैंकों की सफाई करने के निर्देश दिए।स्थानीय ग्रामीण पीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया अदबौडा गांव में बीते दो दिन से ग्रामीणों में उल्टी दस्त शिकायत होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत दूषित पानी पीने से ग्रामीणों में उल्टी दस्त शिकायत हुई। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से टैंक की सफाई कराने, गांव को स्वच्छ पानी मुहैया कराने की मांग की।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक