वीडियो देखें
रानीखेत – आज दोपहर कालू सैयद बाबा के उर्स समारोह में लगे मेले में बड़ा हादसा हो गया। तेज आंधी के कारण गिरे पेड़ की चपेट में आने से एक फड़ व्यवसायी की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए जिनमें दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।इधर मेले का आज अंतिम दिन था हादसे के बाद मेला बंद कर दिया गया है।
दोपहर आंधी में कालू सैयद उर्स समारोह के मेले में पेड़ गिरने से एक फड़ व्यवसायी की मौत हो गई। फड़ व्यवसायी संजू देवल रामपुर उप्र का रहने वाला था। इसके अलावा अन्य नौ लोग भी पेड़ की चपेट में आने से घायल हो गए जिनमें आस पास के गांवों से आए मेलार्थी और खरीददार भी शामिल हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया जहां से गंभीर रुप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष विमल भट्ट ने चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हाल-चाल जाना। इधर चिकित्सालय में रक्त दान के लिए भी युवा पहुंचे।
इधर ,खिरखेत के पास पेड़ गिरने से एक बालिका घायल हो गई जिसे जिला पंचायत नीरज तिवारी और दीप तिवारी अपने वाहन से इलाज केलिए चिकित्सालय लेकर आए। कालिका के पास भी पेड़ गिरने से अल्मोड़ा मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी।
फड़ व्यवसायी संजू देवल 45 वर्ष रामपुर उप्र का रहने वाला था। इसके अलावा अन्य नौ लोग नासीर बाजपुर, नबी अहमद रामपुर, सरताज रामपुर, राजपाल किलाखेडा, कमरुखान किलाखेडा गदरपुर, कृष्णा मेहरा बम्स्हयो, हिमाशु बिष्ट बम्स्यो, पीताम्बर देवी दत्त गनियाधोली, मेधा जरुरी बाजार और सन्नू भी पेड़ की चपेट में आने से घायल हो गए जिनमें आस पास के गांवों से आए मेलार्थी और खरीददार भी शामिल हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया जहां से गंभीर रुप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।
➡️अभी कुछ देर पहले……
रानीखेत में उर्स मेले के दौरान आधी, तूफान से पेड़ गिरने पर घायल हुए लोगों को रानीखेत पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल,
घटना में 08 लोग घायल व 01 की मृत्यु
रेस्क्यू के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा भी मदद की गई।
घायलों का विवरण-
1- कृष्णा उम्र 15 वर्ष पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत
2-सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर
3-हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत
4-मेघा उम्र 21 वर्ष पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत
5-राजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
6-कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
7-नबी अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
8-नासिर उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर
➡️मृतक का विवरण-
1-संजू देवल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक