फ्लाइंग स्कॉट टीम तथा एस ओ जी ने पकड़ी 10लाख 60हजार कीमत की शराब
राजस्व क्षेत्र देवलीखेत में बंद मकान से बरामद की शराब
रानीखेत से संजय जोशी की रिपोर्ट
रानीखेत । विधान सभा चुनाव से पहले रानीखेत विधानसभा में शराब तस्करी के मामले सामने आने लगे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा के राजस्व क्षेत्र देवलीखेत गांव में में मोहन सिंह पुत्र कुंदन सिंह के बंद मकान के अंदर से 170 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमे मेकडेवल्स रम 88 पेटी, रम अद्धे की 21पेटी मेकडेवल्स रम पव्वे की 51पेटी,तथा 480खुले पव्वे बरामद किए गए। शराब पकड़ने वाली टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट के एम जोशी, उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल डूंगर सिंह, एस ओ जी टीम के राजेश भट्ट,दिनेश नगरकोटी,दीपक खनका,संदीप शामिल थे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक