विधायक निधि से बनी चमनपुरी कारचूली सड़क
ग्रामीणों में खुशी का माहौल
रानीखेत। रिखोली गांव के ग्रामीणों का दशक पुराना सड़क का सपना आज पूरा हो गया। विधायक निधि से हीगांव के लिए सड़क बनकर तैयार हो गई। जिससे गांव में खुशी का माहौल है। रोड संघर्ष समिति सहित ग्रामीणों ने विधायक करन माहरा का आभार जताया।
रिखोली गांव के लोग काफी समय से सड़क के लिए संघर्षरत थे। सड़क ना होने से ग्रामीणों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गांव के राम लाल ने सड़क के लिए प्रयास किए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, क्षेत्रीय विधायक करन माहरा को सड़क के लिए पत्र भेजे। 2015 में गांव के लिए सड़क को स्वीकृति मिली, लेकिन बजट का अभाव आड़े आने से सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका। इसके बाद विधायक करन माहरा ने सड़क के लिए विधायक निधि से धन दिया। विधायक निधि से अब गांव तक सड़क बनकर तैयार हो गई है। जिससे ग्रामीणों में खुशी है। रोड संघर्ष समिति सहित ग्रामीणों ने इसके लिए विधायक माहरा का आभार जताया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन राम, प्रकाश जोशी, कमल बिष्ट, वन पंचायत सरपंच केशर सिंह, हेमा जोशी, राम सिंह बिष्ट, अर्जुन माहरा, गोविंद बिष्ट, जानकी देवी, किशन बिष्ट, गौरव जोशी, दिलीप बिष्ट, हरेश राम, गंगा देवी, बीना देवी, रेखा बिष्ट आदि ने सड़क विधायक का आभार जताया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक