●रिपोर्ट योगिता बिष्ट रानीखेत●
आजकल कुमाऊं अंचल की होली अपने में खास पहचान बनाए हुए है। यहां पर खड़ी के साथ ही बैठकी होली का भी खास महत्व माना जाता है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में आज रंग एकादशी के दिन मंदिरों व घरों में होली गायन किया गया। वही अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मंदिर में होलीकोतस्व का आयोजन हुआ। इसमें बैठकी होली गायन स्वांग का प्रदर्शन किया गया।
होली के रंग में इन दिनों पूरा कुमाऊं डूबा हुआ है. जगह-जगह होली के आयोजन देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में होली का खुमार चढ़ने लगा है. ऐसे कहीं फूलों की होली खेली जा रही है तो कहीं अबीर, गुलाल से रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है. लिहाजा, अलग-अलग स्थानों पर होली का आयोजन किया जा रहा है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक