रामपुर जिले में मिलक क्षेत्र में शनिवार शाम दो मासूम बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों बेटियां अपने ननिहाल मेहंदीनगर गांव में थीं। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। मौके पर आसपास गांव वालों की भीड़ है।
रामपुर के मिलक क्षेत्र में मां के पीछे-पीछे दौड़ रहीं दो मासूम बहनें अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। इससे दोनों की जान चली गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है खाना बनाने के लिए सूखी लकड़ियां लेने उपासना रेलवे ट्रैक पार कर जंगल की तरफ जा रही थीं। उन्हें जाता देख पीछे-पीछे उनकी दो वर्षीय पुत्री पीहू और चार वर्षीय पुत्री जाह्नवी भी दौड़ रही थीं। उपासना रेलवे ट्रैक पार कर चुकी थीं लेकिन बेटियां पीछे रह गई थीं।
उनके ट्रैक पर आते ही बरेली से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस आ गई। उसकी चपेट में आकर दोनों बहनों की मौत हो गई। घटना को देखकर उनकी मां बेहोश हो गई। बताया जा रहा है कि लोहा निवासी देव कुमार कश्यप पत्नी व दोनों बेटियों के साथ गांव मेहंदी नगर स्थित ससुराल आए हुए थे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक